Diabetic Foot क्या होता है, Symptoms चौंका देंगे | Diabetic Foot Treatment | Boldsky

2021-08-20 171

डायब‍िटीज और ब्‍लड शुगर को संतुल‍ित रखने से न सिर्फ आप दिल से जुड़े खतरों को टालते हो बल्कि ये आपके पांव के ल‍िए भी फायदेमंद है। डायब‍िटीज में शरीर से उचित मात्रा में इंसुल‍िन स्‍त्रावित नहीं होता है या फिर इसका निर्माण नहीं होता है। जिसकी वजह से रक्‍त में शकर्रा का स्‍तर अनियंत्रित हो जाता है, जिससे स्‍वास्‍थय से जुड़ी गंभीर समस्‍याएं होने लगती है। इसमें से एक है डायबिटीक फुट। डायबिटिक फुट अल्सर डायब‍िटीज के मरीज के पैर में एक घाव है, जो तलवों की सतह पर होता है। उम्र और डायबिटीज के बढऩे के साथ पैर के अल्सर की समस्‍या बढ़ने लगती है। आइए जानते है क‍ि क्‍या है डायबिटीज फुट और इसके लक्षण

#DiabeticFoot #DiabeticFootSymptoms

Free Traffic Exchange